LHC0088 Publish time 2025-11-21 06:37:26

दिल्ली धमाके की जांच के लिए UP के इस कॉलेज में ATS ने जुटाई कश्मीरी छात्र की डिटेल्स, कमेटी ने लगाई थी ये रोक

/file/upload/2025/11/1972393940698176707.webp



जागरण संवाददाता, अयोध्या। दिल्ली धमाके की जांच रामनगरी के राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज तक पहुंच गई है। दो दिन पहले एटीएस की एक टीम राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के गंजा स्थित परिसर में पहुंची और यहां अध्ययनरत एक कश्मीरी छात्र का ब्योरा एकत्रित किया।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह वही कश्मीरी छात्र है, जिस पर छात्राओं व महिला कर्मचारियों के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था। हालांकि कालेज की लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने पहली गलती मानते हुए शपथ पत्र और कुछ स्थानों पर जाने से रोक लगाते हुए माफ कर दिया था।

प्राचार्य सत्यजीत वर्मा ने एटीएस के आने और कुछ जानकारी मांगने की पुष्टि की है। कश्मीर के जयंतिपोरा निवासी छात्र कालेज के बायोकेमेस्ट्री विभाग में पहली जनवरी से अध्ययनरत है।
Pages: [1]
View full version: दिल्ली धमाके की जांच के लिए UP के इस कॉलेज में ATS ने जुटाई कश्मीरी छात्र की डिटेल्स, कमेटी ने लगाई थी ये रोक