deltin33 Publish time 2025-11-21 04:37:12

अनमोल बिश्नोई राजस्थान में एक लाख का इनामी वांछित अपराधी, पुलिस करेगी पूछताछ

/file/upload/2025/11/347036266067954323.webp

अनमोल बिश्नोई राजस्थान में एक लाख का इनामी वांछित अपराधी (फाइल फोटो)



जागरण संवाददाता, जयपुर। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद अब राजस्थान पुलिस भी सक्रिय हुई है। अनमोल के विरुद्ध राजस्थान में 22 मुकदमे दर्ज हैं। पंजाब और मुंबई पुलिस की पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस अनमोल से पूछताछ करेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि एनआइए और दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय कर अनमोल को जयपुर लाया जाएगा।

प्रदेश के जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर एवं सीकर जिलों में हत्या, रंगदारी वसूलने के लिए धमकी और फायरिंग के इन मामलों में राजस्थान पुलिस को अनमोल की तलाश थी।

अनमोल को सबसे पहले चार मार्च, 2017 को जोधपुर की शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने एक व्यापारी के घर फायरिंग और जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था। अनमोल हत्या के एक मामले में साल 2018 से 2021 तक जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद रहा था।

गैंगस्टर राजू ठेहठ की हत्या के मामले में भी अनमोल वांछित है। वह डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप कुमार की हत्या में भी शामिल रहा है। साल, 2021 में जमानत पर रिहा होने के बाद नकली पासपोर्ट से अमेरिका भाग गया था। राजस्थान पुलिस ने 14 नवंबर, 2024 को अनमोल के विरुद्ध एक लाख रूपए का इनाम घोषित किया था।
Pages: [1]
View full version: अनमोल बिश्नोई राजस्थान में एक लाख का इनामी वांछित अपराधी, पुलिस करेगी पूछताछ