cy520520 Publish time 2025-11-21 01:22:31

IND A vs BAN A: फाइनल से पहले बल्लेबाजों की परीक्षा, बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी नजरें

/file/upload/2025/11/5877526586217578879.webp

एक मैच के दौरान वैभव सूर्यवंशी। फाइल फोटो



दोहा, प्रेट्र। भारत-ए को बांग्लादेश-ए के खिलाफ शुक्रवार को खेलने जाने वाले एशिया कप राइजिंग स्टार्स सेमीफाइनल मैच में अपने शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ताकि वैभव सूर्यवंशी पर अकेले बोझ नहीं पड़े। इस टी20 टूर्नामेंट में 201 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने सूर्यवंशी एक शतक और 45 रन की पारी खेल चुके हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, बाकी बल्लेबाज अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके हैं, जिनमें कप्तान जितेश शर्मा, नमन धीर, प्रियांश आर्य और नेहाल वढेरा शामिल हैं। भारतीय टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी, जिसने अफगानिस्तान-ए टीम को 78 रन पर समेट दिया था।
इनसे रहना होगा सावधान

इसके अलावा लीग मैच में श्रीलंका-ए की मजबूत टीम को आखिरी ओवर तक खेलने पर मजबूर किया। एशिया कप राइजिंग स्टार्स मुकाबले का प्रसारण सोनी स्पो‌र्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज रिपोन मंडल और हाल ही में सीनियर टी20 टीम में शामिल हुए स्पिनर रकीबुल हसन से भारतीय बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा।
गेंदबाजों ने किया है उम्दा प्रदर्शन

भारत के गेंदबाजों ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह तीन मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे और लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया है।
दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंक की भिड़ंत

हर्ष ने ओमान के खिलाफ अर्धशतक भी लगाया था। बांग्लादेश की बल्लेबाजी का दारोमदार प्रारंभिक बल्लेबाज हबीबुर रहमान सोहान और कप्तान अबरार अली पर होगा। इन दोनों के विकेट जल्दी लेकर भारत दबाव बनाने की कोशिश करेगा। दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान शाहींस का सामना श्रीलंका-ए से होगा।

यह भी पढे़ं- IND A vs SA A: तीसरा वनडे हारा भारत, बेकार गए दो खिलाड़ियों के अर्धशतक; फिर भी सीरीज पर जमाया कब्जा
Pages: [1]
View full version: IND A vs BAN A: फाइनल से पहले बल्लेबाजों की परीक्षा, बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी नजरें