LHC0088 Publish time 2025-11-20 23:07:14

पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से एक कंपनी के कैशियर से हुई थी 4.47 लाख रुपये की लूट, दो बदमाश गिरफ्तार

/file/upload/2025/11/6273235680035407856.webp

कैशियर से दिनदहाड़े लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार।



जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। वेलकम थाना इलाके में दिनदहाड़े लूट की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने एक कंपनी के कैशियर से 4.47 लाख रुपये लूटे थे। राहगीरों ने बदमाशों से वापस बैग छिन लिया था। बदमाशों की पहचान शिवम और आशुतोष कश्यप के रूप में हुई है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबरपु सौ फुटा रोड पर एक कैंपनी के कैशियर से दो बदमाशों ने 4.47 लाख रुपये लूटे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर शिकायतकर्ता हिमांशु मिला। उसने पुलिस को बताया कि वह नकदी बैंक में जमा कराने जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाशों ने उससे नकदी से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित ने शोर मचाया तो मौके पर राहगीर जमा हो गए।

उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से बैग छिन लिया। बदमाश अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़कर मौके से भाग गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया। बाइक को कब्जे में लिया। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की पहचान की और उन्हें कीर्ति नगर से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने बताया कि उन्होंने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया था। मौके पर भीड़ होने की वजह से वह वारदात को अंजाम नहीं दे सके।

यह भी पढ़ें- Delhi Blast: NIA ने श्रीनगर से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10 दिन की कस्टडी में भेजे गए

यह भी पढ़ें- दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्धों की फोटो लेकर एटीएस पहुंची कानपुर, इन इलाकों के घरों से जुटाई जानकारी
Pages: [1]
View full version: पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके से एक कंपनी के कैशियर से हुई थी 4.47 लाख रुपये की लूट, दो बदमाश गिरफ्तार