cy520520 Publish time 2025-11-20 22:37:20

Pauri News: बहू के साथ घास काट रही थी सास, तभी गुलदार ने अचानक हमला कर उसे उतारा मौत के घाट

/file/upload/2025/11/6170598133642379516.webp

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी जिले के कोटी गांव में गुरुवार को गुलदार द्वारा एक महिला को मारने का मामला सामने आया है।

महिला अपनी बहू के साथ श्रीनगर-पौड़ी मोटर मार्ग पर कोटी गांव से कुछ दूरी पर घास काट रही थी। तभी अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कोटी गांव में 500 मीटर की दूरी पर स्कूल के निकट घास काट रही महिला गिन्नी देवी को गुलदार ने मार दिया। बताया जा रहा कि महिला अपनी बहू दुर्गी देवी के साथ गई हुई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बहू ने शोर भी मचाया, लेकिन गुलदार ने महिला को नहीं छोड़ा। ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: चार रेस्क्यू सेंटर में कैद हैं 47 आदमखोर गुलदार, दहशत में लोग

यह भी पढ़ें- गुलदार बहुत चालाक, मनुष्य के स्वभाव के अनुरूप बदलता है रणनीति

यह भी पढ़ें- गुलदार ने नहीं मारा था, पिता ने ही अपने पुत्र को काट दिया था फावड़े से... पुत्रवधू से अनैतिक संबंध बनी वजह
Pages: [1]
View full version: Pauri News: बहू के साथ घास काट रही थी सास, तभी गुलदार ने अचानक हमला कर उसे उतारा मौत के घाट