cy520520 Publish time 2025-11-20 19:37:39

डिजिटल सुरक्षा: गुजरात में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर

/file/upload/2025/11/1679705511144205962.webp
जागरण-डिजीकवच अभियान



डिजिटलडेस्क, नोएडा। दैनिक जागरण और विश्‍वासन्‍यूज के सहयोग से गूगल अपने प्रतिष्ठित \“डिजीकवच\“ कार्यक्रम के अंतर्गत 21 नवंबर (शुक्रवार) को गुजरात के हिम्मतनगर में सेमिनार का आयोजन करेगा। \“वरिष्ठ नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा: सच के साथी\“ अभियान के तहत यह कार्यक्रम किया जा रहा है। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उनको डिजिटलसेफ्टी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

साइबरक्राइम का ग्राफ साल दर साल बढ़ रहा है और ठग ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के मकसद से यह मुहिम चलाई जा रही है। कार्यक्रम में विश्‍वासन्‍यूज के एक्सपर्ट वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन स्कैम्स के प्रकार बताने के साथ ही उनसे बचने के तरीके भी बताएंगे। साथ ही उनको गूगल और सोशल मीडिया अकाउंट सुरक्षित रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे।

कार्यक्रम के बारे में

\“वरिष्ठ नागरिकों की डिजिटल सुरक्षा: सच के साथी\“ अभियान के तहत जागरण डिजिटल और विश्‍वासन्‍यूज की टीमें देशभर में सेमिनार और वेबिनार के माध्‍यम से ट्रेनिंग दे रही है। इसके तहत देश के 20 राज्‍यों के 30 शहरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गुजरात के अलावा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, राजस्‍थान, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पंजाब, उत्तराखंड जैसे 20 राज्‍यों में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें लोगों को ऑनलाइन स्कैम को पहचानने और उससे बचने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गूगल का ‘डिजीकवच’ अभियान भारत में ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ा रहा है। इस अभियान का लक्ष्‍य लोगों को फ्रॉड और स्‍कैम के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें:



https://www.jagran.com/digikavach
Pages: [1]
View full version: डिजिटल सुरक्षा: गुजरात में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर