cy520520 Publish time 2025-11-20 05:36:14

राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर 10वीं के छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट के आधार पर प्रिंसिपल समेत चार पर केस दर्ज

/file/upload/2025/11/7869971116393697678.webp



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफाॅर्म से छलांग लगाकर दसवीं के छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

बुधवार को पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है। वहीं छात्र के पिता ने स्कूल की प्रधानाचार्य, समन्वयक और दो शिक्षिकाओं पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल राजा गार्डन मेट्रो पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ राजेंद्र नगर में रहते हैं। परिवार में पत्नी व एक बेटा है और उनका करोल बाग में आभूषण का व्यापार है। उनका बेटा एक नामी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र था। बेटा अक्सर अपनी मां व उनसे स्कूल प्रशासन के बारे में शिकायत करता था।

वह बताता था कि प्रधानाचार्य, समन्वयक, एसएसटी विषय की शिक्षिका और एक अन्य शिक्षिका उसे छोटी-छोटी बात पर डांटती थी, उसे हर वक्त प्रताड़ित करती थी। बेटे की शिकायत पर उन्होंने कई बार प्रधानाचार्य व शिक्षिका से संपर्क किया। इसके बाद भी वे बेटे को मानसिक रूप से परेशान करती रहीं।

मंगलवार को वह अपनी माता के ऑपरेशन के लिए कोल्हापुर गए थे और उनका बेटा रोजाना की तरह सुबह स्कूल गया था। दोपहर करीब पौने तीन बजे किसी ने उन्हें काल करके बताया कि उनका बेटा राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से नीचे गिर गया है। उसे बीएल कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद उन्होंने अन्य स्वजन को इसकी जानकारी दी और उन्हें अस्पताल जाने को कहा। बाद में उन्हें पता चला कि उनके बेटे की मौत हो गई है।
मानसिक रूप से किया प्रताड़ित

मृतक छात्र के दोस्तों ने उसके पिता को बताया कि चार दिन पहले एक शिक्षिका ने उसे धमकाते हुए माता-पिता को बुलाने और टीसी देने की बात कही थी। वहीं एक टीचर ने छात्र को धक्का भी मारा था। मंगलवार को ड्रामा क्लास में छात्र के गिरने पर सबके सामने उसे अपमानित किया और कहा कि तू ओवर एक्टिंग और ड्रामा कर रहा है।

शिक्षिका ने उसे इतना डांटा कि वह रोने लगा। इस दौरान प्रधानाचार्य भी मौजूद थीं, लेकिन उन्होंने भी कुछ नहीं बोला। परिवार का आरोप है कि इन शिक्षिकाओं ने उनके बेटे को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें- \“दिल्ली दंगा अचानक नहीं भड़का था, सोच-समझकर किया हमला था\“, SC में उमर खालिद-शरजील इमाम की जमानत का विरोध
Pages: [1]
View full version: राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से कूदकर 10वीं के छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट के आधार पर प्रिंसिपल समेत चार पर केस दर्ज