LDA E-Auction: 28 लाख का प्लॉट डेढ़ करोड़ रुपये में बिका, ई-ऑक्शन में एलडीए की हुई बंपर कमाई
/file/upload/2025/11/7526816746571941904.webpसांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-पांच में 28 लाख रुपये का 75 वर्गमीटर का आवासीय भूखंड डेढ़ करोड़ रुपये में बिका। सेक्टर-छह में 72 लाख 99 हजार रुपये का 200 वर्गमीटर का आवासीय भूखंड दो करोड़ 99 लाख रुपये और इसी सेक्टर में 4647 वर्गमीटर का ग्रुप हाउसिंग भूखंड बोली लगकर 47 करोड़ रुपये में बिका, जिसकी आरक्षित दर 34 करोड़ रुपये थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजधानी में जमीन खरीदने के लिए लोग संपत्ति की तय कीमत से तीन गुणा से अधिक मूल्य चुका रहे हैं। यही वजह है कि एलडीए ई-ऑक्शन में 490 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की संपत्ति बेची गई। एलडीए ने लैंड आडिट और ड्रोन सर्वे से कई ऐसी संपत्तियां चिह्नित की थीं, जिन पर अवैध कब्जे थे। इन सभी संपत्तियों को अभियान चलाकर खाली कराया गया और इसे लोगों के लिए ई-ऑक्शन में लगाया गया था।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-पांच व छह के 95 आवासीय और सात व्यावसायिक भूखंड भी लगाए गए थे। ई-आक्शन में इन भूखंडों की काफी डिमांड रही और इनमें से 88 भूखंड दो से तीन गुणा अधिक कीमत में बिके। ई-आक्शन में बोली लगाने वाले सभी सफल आवंटियों को जल्द आवंटन पत्र निर्गत किया जाएगा। आवंटियों द्वारा इन संपत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाए जाएंगे, उसके लिए मानचित्र आदि स्वीकृत करने की सभी कार्रवाई सिंगल विंडो सिस्टम के तहत होगी।
7.44 करोड़ का भूखंड 20.88 करोड़ रुपये में बिका
अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया, ई-नीलामी में 132 संपत्तियों की बिक्री हुई है। कानपुर रोड योजना के सेक्टर-आइ में 905 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक भूखंड पर रिकार्ड बोली लगी। 7.44 करोड़ रुपये कीमत का यह भूखंड 20.88 करोड़ रुपये में बिका। गोमती नगर विस्तार में सेक्टर-पांच में 162 वर्गमीटर का व्यावसायिक भूखंड 1.57 करोड़ से बढ़कर 4.10 करोड़ रुपये में बिका। बसंतकुंज योजना व ट्रांसपोर्ट नगर की संपत्तियां भी 25 से 30 प्रतिशत की बढ़त पर बिकी हैं।
Pages:
[1]