गोवंश का खुले में घूमना बना गंभीर समस्या, आमजन की सुरक्षा प्रभावित और किसानों की मेहनत पर पानी
/file/upload/2025/11/4924491855201603996.webpसड़क पर घूमते गोवंश व गुजरते वाहन। जागरण
संवाद सहयोगी, डहीना(रेवाड़ी)। डहीना बस स्टॉप पर गोवंशी रोड के बीचों-बीच घूमते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बने हुए हैं। सुबह और शाम के व्यस्त समय में यह गोवंश सड़कों पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटना की आशंका का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विषय में उपायुक्त द्वारा संबंधित विभाग को पहले ही कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किसानों ने जताई चिंता
स्थानीय किसान कृष्ण कुमार, संजू पूर्व पंच डहीना, सत्यनारायण जैनाबाद, प्रदीप जैनाबाद, सुनील वकील, जयभगवान जैनाबाद , राज सिंह जैनाबाद आदि ने कहा कि इन बेसहारा गोवंशों ने किसानों के खेतों में भी घुसकर सरसों और गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है, जिससे किसानों में गहरी चिंता व्याप्त है। /file/upload/2025/11/3110647982787575975.jpg
शहर के गढ़ी बोलनी रोड पर डिवाइडर के साथ खड़ा गोवंश। जागरण
किसानों का कहना है कि अगर जल्द नियंत्रण नहीं किया गया, तो फसलों का भारी नुकसान हो सकता है। जैनाबाद, डहीना के किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से गोवंशों को सुरक्षित गांशालाओं में भेजा जाए और उनकी निगरानी के लिए विशेष टीम गठित की जाए।
Pages:
[1]