10 दिनों की शूटिंग के बाद बंद हो गई थी अमिताभ बच्चन की फिल्म, डायरेक्टर से हुआ था मतभेद
/file/upload/2025/11/7598520745173759404.webpडायरेक्टर से अनबन के चलते छोड़ी फिल्म (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में अभिनेता और निर्देशक के बीच अनबन के कई सारे किस्से मौजूद हैं। इस मामले में महा नायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम शामिल रहा है, जब 80 के दशक में वह एक फिल्म पर काम कर रहे थे। 10 दिनों तक मूवी की शूटिंग और लंबे समय तक अपने रोल के लिए लुक तैयार करने के लिए दाढ़ी-बाल बढ़ाने के बाद बिग बी ने वह फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी, जिसका कारण डायरेक्टर संग एक्टर का मतभेद था।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आखिर ऐसा क्या हुआ था कि जिस फिल्म के मुहूर्त का क्लैपर बोर्ड वेटरन एक्टर रहे दिलीप कुमार के हाथों चलवाया गया था, वो रातोंरात कैसे बंद हो गई थी। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
क्यों अमिताभ बच्चन ने छोड़ी थी फिल्म?
अपने 5 दशक से अधिक लंबे फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक मूवीज में काम किया। लेकिन एक निर्देशक ऐसा भी है, जिसके साथ मतभेद के कारण बिग बी ने दोबारा उनके साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। जिस डायरेक्टर के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, उनका नाम सुभाष घई (Subhash Ghai) है।
/file/upload/2025/11/1643842932693582282.jpg
यह भी पढ़ें- 56 साल पहले बुरी तरह फ्लॉप हुई थी Amitabh Bachchan की यह \“लव स्टोरी\“, अब Netflix पर कर रही ट्रेंड
जी हां, 80 के दशक में बतौर निर्देशक कर्मा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद सुभाष घई का कद सिनेमा जगत में काफी बढ़ गया था। उन्होंने अमिताभ बच्चन संग मिलकर एक फिल्म बनाने की तैयारी शुरू की, जिसका नाम था देवा (Devaa)। इस मूवी में शम्मी कपूर, राज कुमार और मीनाक्षी शेषाद्री जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में मौजूद थे।
/file/upload/2025/11/2512940393550469969.jpg
देवा में बिग बी का किरदार डाकू का था और इसके लिए उन्होंने लंबी दाढ़ी और बाल का लुक भी तैयार किया था। 10 दिनों तक अमिताभ बच्चन ने इसकी शूटिंग की। एक दिन सेट पर अमिताभ फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे और उन्हें कुछ सीन्स समझ में नहीं आ रहे थे।
/file/upload/2025/11/7899245592847769719.jpg
उन्होंने एक सहायक से सुभाष घई को बुलाने को कहा, लेकिन सुभाष नहीं और उन्होंने कहा- \“\“अगर अमिताभ को कुछ पूछना है तो उनको मेरे पास भेजिए।\“\“ ये बात जानकर अमिताभ बच्चन बिना कुछ बोले सेट से चले गए और फिर देवा की शूटिंग के लिए वापस नहीं। सुभाष घई के इस एटीट्यूड की वजह से बिग बी ने देवा को छोड़ दिया और ये फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।
दोबारा नहीं किया काम
देवा की इस घटना बाद से सुभाष घई और अमिताभ बच्चन के बीच मतभेद पैदा हो गया। जिसके कारण फिर कभी अमिताभ ने सुभाष के डायरेक्शन में बनने वाली किसी भी फिल्म में काम नहीं किया।
यह भी पढ़ें- 12 अफेयर्स 5 शादियां, फ्लैट में सड़ती रही लाश, पानी पीने के लिए भी नहीं थे पैसे, दर्दनाक है इस विलेन की कहानी!
Pages:
[1]