Pollution News: हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में आई कमी, सासाराम की हवा सबसे ज्यादा खराब
/file/upload/2025/11/7651850736635075633.webpबिहार में प्रदूषण। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी सहित आसपास इलाकों में सोमवार की तुलना में मंगलवार को वायु गुणवत्ता में सुधार आया है। राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआइ मंगलवार को 151 दर्ज किया गया। समनपुरा का 169 दर्ज किया गया।
सोमवार को समनपुरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 258 दर्ज किया गया था। राजधानी की तुलना में किशनगंज की हवा सबसे शुद्ध रही। यहां का गुणवत्ता सूचकांक 43 दर्ज किया गया, जबकि सासाराम का एक्यूआइ 151 दर्ज किया गया।
मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलने के साथ हवा की गति में थोड़ी वृद्धि होने के कारण वायु में सुधार देखा गया है। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर जल छिड़काव होने के कारण वायु गुणवत्ता में सुधार देखा गया है। प्रदेश के नौ जिलों में सासाराम, अररिया, आरा, बेतिया, बक्सर, गया, हाजीपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर एवं राजगीर मध्यम दर्जे का प्रदूषित शहर रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हवा में धूल कणों की अधिकता बढ़ने की वजह से राजधानी के प्रमुख सड़कों पर वाटर स्प्रिंकलर मशीनों से पानी का छिड़काव बढ़ा दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार पटना सहित राज्य के अधिसंख्य हिस्से में अभी हवा की गति तेज है।
इस वजह से प्रदूषकों का जमावड़ा कम हो रहा है। आने वाले दिनों में जब हवा की गति सतह पर कम होगी तो प्रदूषण की सघनता बढ़ेगी, जिससे समस्या बढ़ सकती है।
प्रमुख शहरों का हाल
शहर एक्यूआइ (AQI) श्रेणी
सासाराम
151
मध्यम प्रदूषित
मुंगेर
144
मध्यम प्रदूषित
बक्सर
142
मध्यम प्रदूषित
गया
132
मध्यम प्रदूषित
आरा
124
मध्यम प्रदूषित
हाजीपुर
121
मध्यम प्रदूषित
बेतिया
121
मध्यम प्रदूषित
राजगीर
109
मध्यम प्रदूषित
अररिया
101
मध्यम प्रदूषित
भागलपुर
100
संतोषजनक
मोतिहारी
96
संतोषजनक
सिवान
94
संतोषजनक
बेगूसराय
89
संतोषजनक
सहरसा
85
संतोषजनक
वायु गुणवत्ता की श्रेणी
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
श्रेणी
0 - 50
अच्छा
51 - 100
संतोषजनक
101 - 200
मध्यम प्रदूषित
201 - 300
खराब
301 - 400
बहुत खराब
401 - 450
गंभीर
Pages:
[1]