Bhagalpur: ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण के लिए 472 करोड़ जारी, 855 एकड़ भूमि की खरीद-बिक्री पर रोक
/file/upload/2025/11/5724709357715670963.webpग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण के लिए 472 करोड़ जारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज अंचल) में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की 931 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय ने चार सौ 72 करोड़ 72 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इसके लिए वायुयान संगठन निदेशालय द्वारा अभी तक अनुरोध (अधियाचना) नहीं किया गया है। निदेशालय का अनुरोध प्राप्त होते ही भू-अर्जन विभाग जमीन का सर्वे कराना शुरू कर देगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए 931 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से 855 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। उसकी खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला अवर निबंधक को पत्र लिखकर मौजा मसदी में तीन सौ एकड़, नोनसर में 225 एकड़, राजगंज में 50 एकड़, कसवा में 205 एकड़, सूजापुर में 40 एकड़ व मंझली में 35 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।
उनके आसपास की जमीन की खरीद-बिक्री पर भी रोक लगाने के लिए कहा गया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर और जमीन अधिग्रहित की जा सके।
जिलाधिकारी ने जिला अवर प्रबंधक को कहा है कि प्रस्तावित हवाई अड्डा के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि अंतर्गत व्यवहार्यता अध्ययन दल द्वारा प्रतिवेदन की मांग के आलोक में वांछित प्रतिवेदन निदेशक, वायुयान संगठन निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, हवाई अड्डा पटना को उपलब्ध कराया गया है।
सुल्तानगंज अंचल में नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है। उसके लिए समाहर्ता द्वारा एक अक्टूबर 2024 को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट विकसित करने के संबंध में सुल्तानगंज अंचल अंतर्गत 855 एकड़ भूमि चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है।
अंचल सुल्तानगंज : 855 एकड़
मौजा का नाम व थाना संख्या रैयती भूमि का अनुमानित रकवा (एकड़ में)
मसदी - 71
300 एकड़
नोनसर - 83
225 एकड़
राजगंज - 84
50 एकड़
कसवा - 79
205 एकड़
सुजापुर - 78
40 एकड़
मंझली - 80
35 एकड़
सुल्तानगंज अंचल में 855 एकड़
[*]रनवे की उत्तरी छोर की लंबाई : 4000 मीटर
[*]दक्षिणी छोर की लंबाई : 3800 मीटर
[*]चौड़ाई : 740 मीटर
[*]टर्मिनल की लंबाई : 1000 मीटर व चौड़ाई 500 मीटर
[*]भागलपुर रेलवे स्टेशन से दूरी : 30 किलोमीटर
[*]सुल्तानगंज-देवघर रोड से पश्चिम व निर्माणाधीन फोरलेन के दक्षिण
[*]सुल्तानगंज मुख्यालय से दूरी हवाई : 2.9 किलोमीटर
[*]सड़क मार्ग से दूरी : 6 किलोमीटर
[*]भागलपुर जिला मुख्यालय से दूरी हवाई 25 किलोमीटर
[*]सड़क मार्ग से दूरी : 30 किलेमीटर
Pages:
[1]