LHC0088 Publish time 2025-11-19 18:07:19

कन्नौज में हादसा: एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने से पलटी स्लीपर बस, 45 यात्री जख्मी

/file/upload/2025/11/6120524366559594113.webp



जागरण संवाददाता, कन्नौज। बुधवार तड़के चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोंडा जा रही स्लीपर बस का एक्सल टूट गया। इससे बस डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। बस में सवार 55 यात्रियों में से 45 जख्मी हो गए।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

घायलों को यूपीडाकर्मियों के साथ पुलिस ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। इमरजेंसी में घायलों को लेकर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सीपी पाल व सीएमएसडा. दिलीप सिंह 38 डाक्टर की टीम के साथ पहुंचे। 38 घायलों की हालत सुधार हो गया। सात यात्रियों को गंभीर चोटें आई।

प्राचार्य ने बताया कि 38 यात्रियों को मामूली चोट है और सात को गंभीर चोटें है। उनका इलाज चल रहा है। प्रशासन की तरफ से लखनऊ तक रोडवेज बस में मुफ्त यात्रा की व्यवस्था की गई है।
Pages: [1]
View full version: कन्नौज में हादसा: एक्सप्रेसवे पर एक्सल टूटने से पलटी स्लीपर बस, 45 यात्री जख्मी