छत्तीसगढ़: कोंडागांव में पार्किंग में खड़े ट्रक से टकराई SUV, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
/file/upload/2025/11/1932444483543270746.webpछत्तीसगढ़ के कोंडागांव में ट्रक और SUV की टक्कर। प्रतीकात्मक तस्वीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भयानक सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी लोग थिएटर से फिल्म देखकर घर जा रहे थे, तभी उनकी कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा टकराई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह टक्कर इतनी भयानक थी कि 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। सभी मृतक कोंडागांव के बड़े डोंगर के रहने वाले थे। सब लोग स्कॉर्पियो कार से मूवी देखने गए थे और लौटते समय टोल प्लाजा के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार कार पहले ट्रक से टकराई और कई जिंदगियां उजड़ गईं।
5 की मौत और 2 की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार,हादसे के बाद 10-12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। 3 लोगों की हादसे के दौरान ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल थे। वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान 2 अन्य लोगों ने भी दम तोड़ दिया। वहीं, 2 अन्य की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें जगदलपुर रेफर किया गया है।
जांच में जुटी पुलिस
मृतकों की पहचान लखन माड़वी, भूपेंद्र माड़वी, रूपेश माड़वी, नूतन मांझी और शत्रुघन मांझी के रूप में हुई है। वहीं, 7 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
(समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- फर्जी मान्यता के दावे और 415 करोड़ की हेरफेर, ED की जांच में Al-Falah यूनिवर्सिटी पर बड़ा खुलासा
Pages:
[1]