deltin33 Publish time 2025-11-19 16:07:22

भदोही की कालीन कम्पनी में लगी आग, चपेट में आए वृद्ध की मौत, लाखों का नुकसान

/file/upload/2025/11/5964032289135245614.webp

सुबह आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के कालीन और आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया।



जागरण संवाददाता, भदोही। भदाेही नगर के सहाबाबाद मोहल्ले स्थित सभाशंकर यादव की कालीन कम्पनी में बुधवार की सुबह आग लगने से लाखों रुपये मूल्य के कालीन और आवश्यक कागजात जलकर राख हो गया।

कम्पनी के कार्यालय में सो रहे उनके पिता सहायराम यादव 80 वर्ष की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पहुंचे फायर ब्रिगेड दल के जवानों ने आग पर काबू किया।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी घटना की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति काफी देर तक बनी रही। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Pages: [1]
View full version: भदोही की कालीन कम्पनी में लगी आग, चपेट में आए वृद्ध की मौत, लाखों का नुकसान