LHC0088 Publish time 2025-11-19 10:36:43

पुलवामा कांड को दोहराने का षड्यंत्र रच रहा जैश-ए-मोहम्मद, खुफिया एजेंसियों ने जम्मू- कश्मीर सरकार को भेजा अलर्ट

/file/upload/2025/11/2044338043624805019.webp

पुलवामा कांड को दोहराने का षड्यंत्र रच रहा जैश-ए-मोहम्मद (सांकेतिक तस्वीर)



राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। ऑपरेशन सिंदूर में अपने नेटवर्क के तबाह होने और परिवार के विभिन्न सदस्यों की मौत से हताश आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का जम्मू- कश्मीर में पुलवामा कांड को दोहराने का षडयंत्र रच रहा है। वह वाहन बम के साथ आत्मघाती आतंकी या फिर आत्मघाती आतंकी दस्ते के जरिए किसी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान या भीड़ वाले स्थान पर हमला कर सकता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक अलर्ट जम्मू- कश्मीर सरकार को भेजा

खुफिया एजेंसियों ने जैश ए मोहम्मद के इस नए षड्यंत्र का एक अलर्ट जम्मू- कश्मीर सरकार को भेजा है। अलर्ट का संज्ञान लेते हुए प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और सभी संदिग्ध तत्वों की निगरानी की जा रही है।

संबंधित सूत्रों ने बताया कि खुफिया एजेंसियों के अनुसार जैश ए मोहम्मद घाटी में विशेषकर दक्षिण कश्मीर में ठीक उसी तरह से किसी वाहन बम के साथ आत्मघाती आतंकी का इस्तेमाल कर सकता है, जैसा उसने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर लेथपोरा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाने के लिए किया था।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, जैश ए मोहम्मद सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में हमला करने की फिराक मे हैं। इसके लिए उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ की पूरी सहमति है।
जम्मू- कश्मीर में चौकसी बढ़ा दी गई है

संबंधित सूत्रों ने बताया कि आतंकी संगठन के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए जम्मू- कश्मीर में चौकसी बढ़ा दी गई है और पूरे प्रदेश में सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की गश्त तेज हो गई है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे व अन्य प्रमुख सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा विगत कुछ महीनों के दौरान चोरी हुए वाहनों का भी डेटा बेस तैयार किया जा रहा है।
मां वैष्णो देवी भवन और कटड़ा में सुरक्षा कड़ी

दिल्ली में लाल किले के निकट हुए आत्मघाती हमले के बाद से माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा से लेकर माता के भवन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

कटड़ा में सभी सुरक्षा चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है हर आने-जाने वाले वाहन की गहनता से जांच की जा रही है। कटड़ा के मुख्य बस अड्डे, काउंटर नंबर दो अंतर राज्य बस अड्डा, पंजीकरण केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है।

मां वैष्णो देवी भवन परिसर और सभी मार्गों पर पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा को पूरी तरह से परेशानी मुक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
Pages: [1]
View full version: पुलवामा कांड को दोहराने का षड्यंत्र रच रहा जैश-ए-मोहम्मद, खुफिया एजेंसियों ने जम्मू- कश्मीर सरकार को भेजा अलर्ट