Chikheang Publish time 2025-11-19 03:06:46

Bihar STF Action: बिहार एसटीएफ की सूचना पर लखनऊ में छापा, छह लुटेरे गिरफ्तार

/file/upload/2025/11/1748614845310811268.webp



राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार एसटीएफ की सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजाब में बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं छह अपराधियों को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में लुधियाना पंजाब का रोहित कुमार, बेगूसराय का शुभम कुमार व रोशन कुमार, खगड़िया का सागर कुमार व बमबम कुमार और समस्तीपुर का राहुल कुमार शामिल है। इनके पास से दो पिस्टल, दस कारतूस और एक पिकअप वैन बरामद किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जानकारी के अनुसार, बिहार एसटीएफ को 17 नवंबर को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार गोली से लैस होकर पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं और लखनऊ पहुंचने वाले हैं।

इसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने यूपी पुलिस से समन्वय स्थापित कर सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
Pages: [1]
View full version: Bihar STF Action: बिहार एसटीएफ की सूचना पर लखनऊ में छापा, छह लुटेरे गिरफ्तार