deltin33 Publish time 2025-11-18 22:48:00

Andhra Pradesh: टॉप कमांडर हिडमा के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों का एक और एक्शन, 31 नक्सली गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को पुलिस ने 31 माओवादियों को पकड़ा, जिनमें केंद्रीय समिति के नेता देवजी की सुरक्षा टीम के नौ मेंबर भी शामिल हैं। यह कार्रवाई उस समय तेज हुई जब सुरक्षा बलों ने टॉप नकस्ली कमांडर मादवी हिडमा के साथ मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन बढ़ाया। पुलिस का कहना है कि तलाशी के दौरान उन्हें कई अहम सुराग मिले, जिनके आधार पर यह बड़ी गिरफ्तारी संभव हो पाई।





तेज हुआ ये ऑपरेशन





सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी निगरानी और तलाशी अभियान को तेज करते हुए विजयवाड़ा, एनटीआर, कृष्णा और काकीनाडा सहित कई जिलों में छापेमारी की, जिसमें कुल 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एएनआई के अनुसार, कृष्णा जिले के पेनामलुरु क्षेत्र में पुलिस ने एक ही बिल्डिंग में रह रहे छह माओवादी समर्थकों को पकड़ा, जो उस जगह का इस्तेमाल गुप्त बैठकों और गतिविधियों के लिए करते थे। आतंकवाद-रोधी बल OCTOPUS की इस विशेष कार्रवाई में वहां से एके-47 राइफलों और कई डेटोनेटरों समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए।





जगंलों में में छिपने की कोशिश





इनमें से कई माओवादी, पुलिस की बढ़ते ही शहरों या जंगलों में छिपने की कोशिश कर रहे थे। पकड़े गए लोगों में पहली बटालियन के कुछ सदस्य भी शामिल हैं, जो सीधे हिडमा के लिए काम करते थे। हिडमा की मौत के बाद से इस क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ा है और उनकी ताकत काफी कमजोर हुई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) महेश चंद्र लड्डा ने एएनआई को बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्धों का छत्तीसगढ़ से चल रही माओवादी इकाइयों से सीधा संबंध था और पिछले छह हफ्तों से पुलिस उनकी गुप्त निगरानी कर रही थी। लड्डा ने कहा, “कुछ लोग शहर में छिपने की कोशिश कर रहे थे, जबकि बाकी जंगलों में चले गए थे। उनकी हर गतिविधि पर लगातार नजर रखी जा रही थी।” उन्होंने यह भी बताया कि माओवादियों के जिन ठिकानों पर वे अक्सर आते-जाते थे, वहां भी तलाशी जारी है।




संबंधित खबरें
X Down in India: एलॉन मस्क का X भारत में हुआ डाउन, हजारों यूजर्स हुए परेशान अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 6:15 PM
Bihar Govt Formation: बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज, केशव प्रसाद मौर्य BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:56 PM
Magh Mela 2026: प्रयागराज की धरती पर इस दिन से शुरू होगा माघ मेला, जानें स्नान पर्व की तारीखें और कल्पवास की अवधि? अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 4:15 PM



टॉप माओवादी कमांडर ढेर





बता दें कि मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में टॉप माओवादी कमांडर मादवी हिडमा मारा गया। हिडमा पर सुरक्षा बलों और आम लोगों पर कई बड़े हमलों की योजना बनाने का आरोप था। मुठभेड़ में उसकी पत्नी राजे उर्फ राजक्का भी मारी गई। इसके अलावा चेल्लूरी नारायण उर्फ़ सुरेश, टेक शंकर, मल्ला और देवे जैसे उसके करीबी सुरक्षाकर्मी भी ढेर हो गए।





सुबह करीब 6 बजे आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा के पास, पश्चिम गोदावरी जिले के मरुद पल्ली के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। बताया गया कि माओवादी उस इलाके में डेरा डाले हुए थे। दोनों ओर से हुई भारी गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने मौके से छह नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। 50 लाख से 1 करोड़ रुपये के इनाम वाला हिडमा पिछले दस सालों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर हुए कम से कम 26 बड़े हमलों का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता था। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, उसने बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और मलकानगिरी तक फैले माओवादी इलाकों में कई बेहद खूनी घात लगाकर किए गए हमलों की खुद योजना बनाई थी या उनका संचालन किया था।
Pages: [1]
View full version: Andhra Pradesh: टॉप कमांडर हिडमा के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों का एक और एक्शन, 31 नक्सली गिरफ्तार