LHC0088 Publish time 2025-11-18 22:37:58

Cloudflare Down: ChatGPT और X जैसी वेबसाइट डाउन, दुनियाभर के यूजर्स नहीं कर पा रहे इस्तेमाल

/file/upload/2025/11/4739952049145260573.webp



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी क्लाउडफ्लेयर का सर्वर डाउन होने की रिपोर्ट सामने आ रही है। इसके डाउन होने के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसके साथ ही एआई प्लेटफॉर्म ChatGPT और दूसरी वेबसाइट भी ठप हैं। इंटरनेट पर हजारों यूजर्स इन सर्विस को यूज न कर पाने की शिकायत कर रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

भारत समेत दुनियाभर के लोगों क्लाउडफ्येर आउटेज के चलते ऑनलाइन सर्विसेज को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म यूज करने के साथ इनमें कंटेंट देखने या लॉगइन और साइन-अप करने में प्रॉब्लम हो रही है। इसके साथ ही वेबसाइट डाउन होने की रिपोर्ट दिखाने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर भी ठीक से काम नहीं कर रही है।



(खबर अपडेट की जा रही है।)
Pages: [1]
View full version: Cloudflare Down: ChatGPT और X जैसी वेबसाइट डाउन, दुनियाभर के यूजर्स नहीं कर पा रहे इस्तेमाल