5 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपियों के घर की कुर्की, वाशिंग मशीन-पंखे समेत सारा सामान कुर्क
/file/upload/2025/11/3767927833402915293.webpसंवाद सहयोगी, बहादुरगढ़ (हापुड़)। हापुड़ में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के कई गांवों में दवाई फैक्ट्री के नाम पर अनेक लोगों से पांच करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले दो आरोपियों के घरों की सोमवार को कुर्की की गई।
बहादुरगढ़ क्षेत्र में करीब तीन वर्ष पूर्व कुछ लोगों ने दवाई फैक्ट्री के नाम पर अनेक लोगों से पांच करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई थी। इस मामले में सलारपुर के रहने वाले सुमित एवं विनीत सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार को कोर्ट के आदेश पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस ने सुमित एवं विनीत के घर की कुर्की की। कुर्की इस कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
यह भी पढ़ें- बिना फिटनेस के दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर एक्शन, स्कूल संचालकों को जारी किए नोटिस
इसमें एसी, डबल बैड, वाशिंग मशीन, सौलर पैनल, पंखे, फ्रिज, संदूक आदि अन्य सामान को कुर्क कर लिया। इस कार्रवाई के बाद अन्य आरोपियों में अफरा-तफरी मची हुई है।
Pages:
[1]