cy520520 Publish time 2025-11-18 14:07:27

इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त... वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गायें, लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ

/file/upload/2025/11/4074763984157990907.webp

गाय टकराने के बाद खड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस।



संवाद सूत्र, जागरण-फतेहपुर सीकरी। आगरा से उदयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन के पास दो गाय टकरा गईं। ट्रेन की चपेट में आकर दोनों गाय कट गईं। इंजन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट ने इंजन के अगले हिस्से की मरम्मत की। आधा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही फिर उदयपुर के लिए रवाना हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी


उदयपुर-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलती है। सोमवार को यह ट्रेन समय पर आगरा पहुंची। आगरा से उदयुपर के लिए समय पर रवाना हुई। दोपहर साढ़े तीन बजे ट्रेन की गति 70 किमी प्रति घंटा थी। ट्रेन फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन से 500 मीटर आगे पहुंच चुकी थी।

इस्लामगंज रेलवे फाटक के पास अचानक दो गाय ट्रैक पर आ गईं। इससे ट्रेन का बंपर टूट गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। आधा घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। कई यात्री ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए। शाम चार बजे ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना हुई।

जियारत एक्सप्रेस की चपेट से मरे थे दंपती



रेलवे स्टेशन से 500 मीटर दूर इस्लामगंज रेलवे फाटक पर पिछले साल जियारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से दंपती की मौत हो गई थी। लंबे समय से लोग ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्रीवाल के निर्माण की मांग कर रहे हैं।
Pages: [1]
View full version: इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त... वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गायें, लोको पायलट ने दिखाई सूझबूझ