रिटायर्ड दारोगा के बंद मकान में चोरी, लाखों का जेवर और नकदी लेकर चोर फरार
/file/upload/2025/11/5976493106795442519.webpशाहपुर थाना शिवपुर सहबाजगंज का मामला, पुलिस जांच में जुटी
संवाद सूत्र, चरगांवा। महराजगंज से सेवानिवृत्त हुई दारोगा प्रभावती राय के बंद मकान में चोरी हो गई। ताला तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लाखो के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। बेटी की तबियत खराब होने से वह एक महीने से गांव थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार की शाम जानकारी होने पर जब उनका बेटा गोलू राय मकान पर पहुंचा तो सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। प्रभावरती राय आजमगढ़ की रहने वाली है। पुलिस विभाग में रहते हुए उन्होंने शाहपुर के शिवपुर सहबाजगंज सेक्टर नंबर तीन में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहती थी।
प्रभावती देवी का कहना है कि बेटी की तबियत खराब होने से एक महीने पहले मकान में ताला बंदकर परिवार के साथ वह आजमगढ़ चली गई। सोमवार को उन्हें पड़ोसी द्वारा मुख्य दरवाजा खुले होने की जानकारी दी गई।
इसके बाद उनका बेटा गोलू मौके पर पहुंचा। गोलू ने पुलिस को तहरीर देकर चार लाख रुपये के जेवर और एक लाख रुपये नकद के चोरी होने की बात कही है। थाना प्रभारी नीरज राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसी कैमरे के फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पशुओं को उठाकर बिहार में ले जाने वाले तस्करों पर गैंगस्टर का केस, पुलिस के घेराबंदी करने पर जंगल में पिकअप छोड़कर हुए थे फरार
Pages:
[1]