Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में छाई धुंध की मोटी परत, बवाना और जहांगीरपुरी में AQI 400 के पार
/file/upload/2025/11/955115836966319803.webpडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का कहर जारी है। साथ ही अभी भी शहर में धुंध की मोटी परत छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, मंगलवार सुबह सात बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में 341 दर्ज किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजधानी के आनंद विहार में एक्यूआई 381, अलीपुर में 370, बवाना में 419, चांदनी चौक में 379, जहांगीरपुरी में 414 रिकॉर्ड किया गया है। इसके अलावा नोएडा सेक्टर-62 में एक्यूआई 321, गाजियाबाद के वसुंधरा में 418 और गुरुग्राम में 328 दर्ज किया गया है।
#WATCH | Delhi: Visuals from the Ghazipur area this morning as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 345, categorised as \“Very Poor\“, as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/H6u3wZdYL1 — ANI (@ANI) November 18, 2025
हालांकि सोमवार की अपेक्षा दिल्ला में आज हवा की गुणवत्ता थोड़ा बेहतर है, लेकिन तीन स्टेशनों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। मालूम हो कि दिल्लीवासी एक महीने से ज्यादा समय से जहरीली हवा में सांस ले हैं, क्योंकि क्लाउड-सीडिंग के प्रयास विफल रहे हैं।
वायु गुणवत्ता खराब होने से सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अस्पतालों में सांस से संबंधित मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ग्रेप-3 की पाबंदियां भी लागू हैं। इसके बावजूद हालात बिगड़े हुए हैं।
कहां कितना है एक्यूआई?
इलाका एक्यूआई
बवाना
419
जहांगीरपुरी
414
वजीरपुर
410
अलीपुर
373
आनंद विहार
382
अशोक विहार
381
चांदनी चौक
380
आईटीओ
358
मुंडका
359
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम
281
नजफगढ़
295
एनएसआईटी, द्वारका
279
लोधी रोड, दिल्ली
199
नोएडा सेक्टर-62
321
गाजियाबाद के वसुंधरा
418
गुरुग्राम सेक्टर-51
328
इस प्रकार दर्ज किया जाता है एक्यूआई
[*]51-100 संतोषजनक
[*]101-200 मध्यम
[*]201-300 खराब
[*]301-400 बहुत खराब
[*]400 से ऊपर गंभीर
यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह, 9 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार दूसरे दिन \“बेहद खराब\“, कई इलाकों में AQI 400 के पार; तापमान भी गिरा
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण से हालत खराब, AQI 400 पार जाने से लोगों का सांस लेना मुश्किल
यह भी पढ़ें- \“दिल्ली के प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्य जिम्मेदार\“, मंत्री आशीष सूद बोले- बॉर्डर पर उद्योग बढ़ना पॉल्यूशन की बड़ी वजह
Pages:
[1]