Chikheang Publish time 2025-11-18 00:47:49

Saudi Bus Accident: हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोग यानी तीन पीढ़ियों की गई जान

सऊदी अरब में मदीना के पास एक सड़क दुर्घटना में मारे गए 42 भारतीय तीर्थयात्रियों में एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल हैं, जिनमें नौ बच्चे भी हैं। उनके रिश्तेदारों ने बताया कि हैदराबाद के रहने वाले इस परिवार को शनिवार को लौटना था। मोहम्मद आसिफ ने कहा, “मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए गए थे। वे आठ दिन पहले गए थे। उमराह पूरा हो चुका था और वे मदीना लौट रहे थे। रात लगभग 1.30 बजे यह दुर्घटना हुई और बस आग में जल गई। उन्हें शनिवार को लौटना था।“



NDTV के मुताबिक, आसिफ ने बताया कि इस त्रासदी से पहले वे अपने रिश्तेदारों के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने कहा, “एक ही परिवार के 18 सदस्य - नौ जवान और नौ बच्चे - मारे गए हैं। यह हमारे लिए एक भयानक त्रासदी है।“



आसिफ ने अपने कुछ रिश्तेदारों की पहचान भी बताई, जिसमें 70 साल के नसीरुद्दीन, 62 साल की उनकी पत्नी अख्तर बेगम, 42 साल का बेटा सलाउद्दीन, बेटियों में 44 साल की अमीना, 38 साल की रिजवाना और 40 साल की शबाना और उनके बच्चे शामिल हैं।




संबंधित खबरें
राबड़ी आवास के बाहर RJD कार्यकर्ताओं का हंगामा, \“संजय यादव को हरियाणा भेजो\“ के लगे नारे! अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 8:08 PM
Laxmi Nagar Metro: दिल्‍ली लक्ष्‍मी नगर मेट्रो स्‍टेशन के पास लगी भीषण आग, देखते ही देखते जल गई पूरी दुकान अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:47 PM
Delhi Blast: दिल्ली विस्फोट मामले में NIA को बड़ी सफलता, आत्मघाती हमलावर उमर का दूसरा प्रमुख साथी जसीर गिरफ्तार अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 7:50 PM

नसीरुद्दीन का रामनगर में घर हैं, जहां कोई पड़ोसी से चाबियां लेकर आया। जैसे ही उनकी बहन उस घर में दाखिल हुईं, तो वह जोर-जोर से रोने लगीं। वह चीखते हुए बोली, “मेरे भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया।“



सड़क दुर्घटना में मारे गए 42 लोगों में से ज्यादातर हैदराबाद के थे। खबरों के मुताबिक, जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे, वह मदीना से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक डीजल टैंकर से टकरा गई। यह दुर्घटना देर रात हुई जब ज्यादातर यात्री सो रहे थे। इसलिए वे समय पर बच नहीं पाए, क्योंकि दुर्घटना के बाद गाड़ी में आग लग गई।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्हें इस घटना से “गहरा दुख“ हुआ है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं।“



घटना के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक नियंत्रण कक्ष और एक हेल्पलाइन स्थापित की है। वाणिज्य दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा, “सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों से जुड़ी एक दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में एक 24x7 कंट्रोल रूम बनाया है। टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर - 8002440003।“



तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है और राज्य के शीर्ष अधिकारियों से भारतीय वाणिज्य दूतावास के संपर्क में रहने और जरूरी सहायता प्रदान करने को कहा है। उन्होंने कहा, “सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि वे मजबूत रहें।“



Saudi Bus Accident: \“बस जल गई, सिर्फ ड्राइवर बचा है\“, सऊदी बस हादसे के चश्मदीद का फोन कॉल वायरल
Pages: [1]
View full version: Saudi Bus Accident: हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 लोग यानी तीन पीढ़ियों की गई जान