Chikheang Publish time 2025-11-17 23:38:40

शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत, पर‍िवार में मचा कोहराम

/file/upload/2025/11/7279220779577586508.webp



संवाद सूत्र, मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे मजदूर की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सिसौटा निवासी ऋषिपाल (50) पुत्र बाबूराम की रविवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बताते हैं कि ऋषिपाल मुरादाबाद में बेलदारी का काम करते थे और मुरादाबाद के ही हरथला के मऊ में किराये के मकान में रहते थे। गांव के ही दोस्त की भतीजी की शादी का निमंत्रण मिलने पर वे बाइक पर सवार होकर रविवार की रात ही गांव सिसौटा के लिए निकल पड़े। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

देर रात लगभग साढ़े नौ बजे के करीब जैसे ही वह असमोली थाना क्षेत्र के गांव सैंंधरी में धर्म कांटा के नजदीक पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ऋषिपाल बाइक समेत दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दौरान इलाके में गश्त कर रही पुलिस की नजर घायल पर पड़ी तो तुरंत उन्हें सीएचसी असमोली ले गए, वहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने घटना की जानकारी स्वजन को दी। अस्पताल पहुंचने पर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि ऋषिपाल पर परिवार की जिम्मेदारी थी। रोजी-रोटी के लिए वर्षों से मुरादाबाद में बेलदारी का काम कर रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मलिक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Pages: [1]
View full version: शादी में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत, पर‍िवार में मचा कोहराम