deltin33 Publish time 2025-11-17 21:07:30

श्रीनगर से दूर खानसाहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3.70 किलो चरस बरामद, तस्कर सज्जाद भी गिरफ्तार

/file/upload/2025/11/1384863066274548563.webp

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।



जागरण संवाददाता, श्रीनगर। मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार जारी कार्रवाई में, बडगाम में पुलिस ने खानसाहिब इलाके में एक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया।

खानसाहिब पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने यारीखाह इलाके के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को सिंथेटिक बैग के साथ रोका। बैग की तलाशी के दौरान, पाउडर के रूप में 3.70 किलोग्राम चरस जैसा पदार्थ बरामद किया गया।

आरोपी की पहचान सज्जाद अहमद मीर पुत्र गुलाम अहमद मीर निवासी मीरपोरा यारीका, खानसाहिब के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहां वह अभी भी हिरासत में है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

खानसाहिब पुलिस थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 214/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
Pages: [1]
View full version: श्रीनगर से दूर खानसाहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3.70 किलो चरस बरामद, तस्कर सज्जाद भी गिरफ्तार