deltin33 Publish time 2025-11-17 20:53:37

IND A vs Oman A: वैभव सूर्यवंशी फिर दिखाएंगे दम, इस बार सामने होगी ओमान की टीम, जानिए कब और कहां देखें ये मैच

/file/upload/2025/11/2383974102753472643.webp

वैभव सूर्यवंशी से ओमान के खिलाफ तूफानी पारी की उम्मीद



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राइजिंग स्टार टी20 एशिया कप में पाकिस्तान-ए के खिलाफ मिली हार के बाद इंडिया-ए की टीम निश्चित तौर पर हताश होगी। ये टूर्नामेंट में उसकी पहली हार थी। हालांकि, उसके लिए अभी टूर्नामेंट खत्म नहीं हुआ है। टीम अभी भी अगले दौर में जा सकती है। इसलिए इंडिया-ए की नजरें पाकिस्तान से मिली हार को पीछे छोड़ते हुए अपने अगले मैच पर होंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अगले मैच में इंडिया-ए का सामना ओमान से होना है। इस मैच पर एक बार फिर सभी की नजरें युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होंगी। यूएई के खिलाफ पहले मैच में तूफानी शतक जमाने वाले वैभव ने पाकिस्तान के खिलाफ भी आतिशी पारी खेली। वह अर्धशतक से चूक गए, लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने बता दिया कि वह किसी भी गेंदबाज के सामने खौफ में नहीं रहते बल्कि गेंदबाजों को उनसे खौफ होता है।
इंडिया-ए और ओमान-ए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
कब खेला जाएगा इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच?

इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच मंगलवार 18 नवंबर को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच?

इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच?

इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे शुरू होगा जबकि मुकाबले का टॉस 7:30 बजे होगा।
कहां देख सकते हैं इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच?

इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखा जा सकता है।
किस एप पर देख सकते हैं इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच?

इंडिया-ए और ओमान-ए के बीच राइजिंग स्टार एशिया कप का मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- IND A vs PAK A: वैभव सूर्यवंशी ने पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज को हड़काया, अगली गेंद पर दी कड़ी सजा- Video

यह भी पढ़ें- IND A vs PAK A: वैभव सूर्यवंशी का तूफान हुआ फेल, पाकिस्तान ने इंडिया-ए को 8 विकेट से दी मात
Pages: [1]
View full version: IND A vs Oman A: वैभव सूर्यवंशी फिर दिखाएंगे दम, इस बार सामने होगी ओमान की टीम, जानिए कब और कहां देखें ये मैच