cy520520 Publish time 2025-11-17 19:37:30

Rewari Car Fire: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बेकाबू कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

/file/upload/2025/11/4069318875424012116.webp

गोवंशी से टकराने के बाद बेकाबू कार में भीषण आग लग गई।



जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बनीपुर चौक के समीप रविवार रात को गोवंशी को बचाने के प्रयास में एक कार डिवाइडर से टकरा गई,जिससे उसमें भीषण आग लग गई। आग लपटें देख चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के रहने वाले मोहित अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर कंपनी के कार्य से रविवार रात को जयपुर जा रहा था। बनीपुर चौक के समीप अचानक एक गोवंशी कार के सामने आई गई,जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई।

आग की लपटें देख चालक मोहित ने कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना के बाद कसौला थाना पुलिस व दमकल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। करीब आधा घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Pages: [1]
View full version: Rewari Car Fire: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बेकाबू कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान