cy520520 Publish time 2025-11-17 15:13:42

JK Tyre नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन, कोयंबटूर में खिलाडि़यों ने दिखाया दम

/file/upload/2025/11/4221853229052836719.webp



ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जेके टायर की ओर से हाल में ही कोयंबटूर के कारी मोटर स्‍पीडवे में नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसका समापन भी हो गया है। इस दौरान फॉर्मूला 4 से लेकर लेविटास सेगमेंट की रेस का आयोजन किया गया। इनमें किस खिलाड़ी ने कितना दमदार प्रदर्शन किया। किसने जीत हासिल की है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

/file/upload/2025/11/1597123950013653926.jpg
LGB फॉर्मूला 4 में किसने हासिल की जीत

एलजीबी फॉर्मूला 4 में ध्रुव गोस्‍वामी ने जीत हासिल की है। यह खिताब उन्‍होंने चैंपियनशिप लीडर दिलजीत टीएस से चार अंकों से पीछे रहते हुए हासिल किया। पहले दिन ध्रुव ने शुरुआती रेस जीती और रेस में दूसरे नंबर पर रहने के बाद आखिरी समय में जीत हासिल की। गोस्‍वामी ने रिवर्स ग्रिड पर सातवें स्‍थान से रेस को शुरू किया था, जबकि दिलजीत ने नंबर चार पोजिशन से रेस शुरू की थी। जिसके बाद बेंगलुरू के ड्राइवर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
धैर्य से मिली जीत

जीत हासिल करने के बाद ध्रव गोस्‍वामी ने कहा कि यह एक लंबी रेस होने वाली थी जिसकी जानकारी मुझे पहले से थी और इसलिए मैंने तय किया कि यहां पर धैर्य रखना होगा और उसी से जीत हासिल होगी।

/file/upload/2025/11/541881742472450174.jpg
फ्रांस के ड्राइवर को मिली जीत

फॉर्मूला 4 के अलावा भी इस मौके पर कई रेस का आयोजन किया गया। जिसमें फ्रांस के ड्राइवर साचेल रोटगे ने किच्‍चा किंग बेंगलुरू टीम से जीत हासिल की। साचेल ने शेन चंदारिया की गलती का फायदा उठाते हुए पहले दिन रेस जीती। वहीं दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के लुविवे संबदुला ने रेस में सीजन की पहली जीत हासिल की। दूसरी ओर चेन्‍नई टर्बो राइडर के चंदारिया ने भी जीत हासिल की।

/file/upload/2025/11/2961763153391924966.jpg
लेविटास कप में किसे मिली जीत

जेके टायर की ओर से लेविटास कप का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्‍थानीय ड्राइवर जय प्रशांत ने आखिरी वीकेंड पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और पूरे सीजन में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया। रूकी कैटेगरी में बालाजी राजू ने भी जीत हासिल की।
रॉयल एनफील्‍ड कान्‍टिनेंटल जीटी कप में अनीश शेट्टी ने जीत के साथ सीजन खत्‍म किया। वहीं नोविस कप में लोकिथलिंगेश रवि ने आखिरी रेस जीती।
Pages: [1]
View full version: JK Tyre नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप का हुआ समापन, कोयंबटूर में खिलाडि़यों ने दिखाया दम