LHC0088 Publish time 2025-11-17 14:37:03

टीवीएस मोटर, टाटा स्टील समेत ये 5 शेयर दे सकते हैं अच्छा रिटर्न, एक साल में कराएंगे कमाई; टार्गेट देख ललचा जाएगा मन

/file/upload/2025/11/3299563166024820055.webp

इन 5 शेयरों से मिल सकता है अच्छा रिटर्न



नई दिल्ली। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक नई रिपोर्ट में 5 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन शेयरों में टीवीएस मोटर (TVS Motor), टाटा स्टील (TATA Steel), आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) और रेडिको खेतान (Radico Khaitan) शामिल हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


TVS Motors Share Target

टीवीएस मोटर का शेयर इस समय 3400 रुपये के आसपास है, जबकि इसके लिए ब्रोकरेज फर्म ने 4159 रुपये का टार्गेट दिया है। यानी इस शेयर से 22-23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
TATA Steel Share Target

टाटा स्टील का शेयर आज 174 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इसका टार्गेट 210 रुपये का है। इस शेयर से निवेशकों को 21 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है।
Aditya Birla Capital Share Target

लिस्ट में अगला नाम है आदित्य बिड़ला कैपिटल का, जिसके शेयर का टार्गेट 380 रुपये का है। वहीं इस शेयर का रेट आज 333 रुपये के करीब है। टार्गेट के आधार पर ये शेयर 15 फीसदी तक कमाई कर सकता है।
Bharat Electronics Share Target

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर, जो आज 428 रुपये के आसपास है, का टार्गेट 490 रुपये तय किया गया है। यानी इस शेयर से 15 फीसदी तक कमाई हो सकती है।
Radico Khaitan Share Target

लिस्ट में आखिरी नाम है रेडिको खेतान का। रेडिको खेतान का शेयर आज 3292 रुपये के करीब है। वहीं इसका टार्गेट प्राइस 3600 रुपये का है। इस शेयर से आपको 9 फीसदी के करीब का रिटर्न मिल सकता है।

ये भी पढ़ें - IPO GMP: टेनेको क्लीन का जीएमपी ₹120 के पार, आज पता चलेगा शेयर मिलेंगे या नहीं? ऐसे चेक करें स्टेटस



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी राय एक ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गयी जानकारी पर आधारित है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
Pages: [1]
View full version: टीवीएस मोटर, टाटा स्टील समेत ये 5 शेयर दे सकते हैं अच्छा रिटर्न, एक साल में कराएंगे कमाई; टार्गेट देख ललचा जाएगा मन