Chikheang Publish time 2025-11-17 12:05:47

Dhanbad News: युवक रात में सोया और सुबह कमरे में दिखा ऐसा नजारा कि परिवार में कोहराम मच गया

/file/upload/2025/11/4261662820106277861.webp

धनबाद के युवक की संदिग्ध मौत।



जागरण संवाददाता, धनबाद। सरायढेला कोयला नगर में शनिवार की देर रात एक युवक ने कमरे में फंदे लटक कर खुदकशी कर ली। घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब हुई जब परिवारवालों ने युवक को आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मृतक की पहचान 25 वर्षीय राहुल कुमार चौधरी के रूप में हुई है। उसकी मां किरण चौधरी ने बताया कि वे रात में खाना बनाकर अपने कमरे में सो गई थी। देर रात जब उन्होंने राहुल के कमरे का दरवाज़ा खटखटाया तो दरवाज़ा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

परिवार के एक सदस्य ने कमरे के छेद से झांक कर देखा तो राहुल पंखे से लटका हुआ था। इसकी सूचना तत्काल सरायढेला थाना की पुलिस को दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची, दरवाज़ा तोड़ा और युवक को नीचे उतारकर एसएनएमएमसीएच, धनबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सरायढेला थाना की पुलिस ने मृतक के परिवारवालों का बयान दर्ज की है। पुलिस जांच कर रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। राहुल ने खुदकशी क्यों कि इसका स्पष्ट जानकारी पुलिस को भी नहीं मिल पाई है।
Pages: [1]
View full version: Dhanbad News: युवक रात में सोया और सुबह कमरे में दिखा ऐसा नजारा कि परिवार में कोहराम मच गया