Chikheang Publish time 2025-11-17 10:37:31

शिकागो और पोर्टलैंड से नेशनल गार्ड सैनिकों को वापस बुला रहा पेंटागन, सामने आई असली वजह

/file/upload/2025/11/3431702799054502209.webp

शिकागो और पोर्टलैंड से नेशनल गार्ड सैनिकों को वापस बुला रहा पेंटागन। (फोटो- रॉयटर्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राज्य और स्थानीय नेताओं की कड़ी आपत्ति के बावजूद अपराध में वृद्धि से निपटने के लिए नेशनल गार्ड सैनिकों को शिकागो और पोर्टलैंड में तैनात करने का आदेश दिया था, लेकिन इस आदेश कुछ ही सप्ताह बाद पेंटागन शिकागो और पोर्टलैंड से नेशनल गार्ड सैनिकों को वापस बुला रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अमेरिकी अधिकारियों ने रविवार को बताया कि कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के लगभग 200 सैनिक पोर्टलैंड से तथा टेक्सास नेशनल गार्ड के 200 सैनिक शिकागो से रविवार से ही अपने गृह राज्यों में लौटने लगेंगे।
पेंटागन ने नहीं की कोई औपचारिक घोषणा

हालांकि पेंटागन ने औपचारिक रूप से आगामी गार्ड वापसी की घोषणा नहीं की है। नेशनल गार्ड के सैनिक अक्टूबर शुरू में ही उन शहरों में पहुंच गए थे, लेकिन उनकी तैनाती के खिलाफ अदालतों में मुकदमा दायर होने के कारण इन सैनिकों को तैनात नहीं किया जा सका।
क्या बोले अमेरिकी अधिकारी?

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अदालत के आदेशों के कारण इन सैनिकों की तैनाती पर रोक लगने के कारण, पेंटागन के शीर्ष अधिकारियों ने पिछले सप्ताह निर्णय लिया कि अभी के लिए राज्य के बाहर के सैनिकों को वापस बुला लिया जाए। इलिनोइस नेशनल गार्ड के लगभग 300 सैनिक शिकागो क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे, तथा पोर्टलैंड क्षेत्र में ओरेगन नेशनल गार्ड के लगभग 200 सैनिक तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें: न्यूक्लियर हथियारों में US ने किया बड़ा अपग्रेड, B61-12 न्यूक्लियर की अमेरिका ने क सफल टेस्टिंग
Pages: [1]
View full version: शिकागो और पोर्टलैंड से नेशनल गार्ड सैनिकों को वापस बुला रहा पेंटागन, सामने आई असली वजह