जयपुर में निलंबन की धमकी देने का आरोप लगा शिक्षक ने की आत्महत्या, किसे ठहराया जिम्मेदार?
/file/upload/2025/11/8255380194991664132.webpनिलंबन की धमकी से शिक्षक ने की आत्महत्या (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक ने रविवार को ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले शिक्षक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा , जिसमें उसने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा निलंबित करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस सुसाइड नोट को पुलिस ने उसकी पेंट की जेब से बरामद किया। मृतक शिक्षक मुकुश कुमार जांगिड़ राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नारीकाबास में कार्यरत था। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि एसआइआर योजना के तहत वह कार्य की अधिकता से परेशान था।
कौन बना रहा था दबाव
समय की कमी है। एसआईआर के प्रभारी सीताराम बुनकर लगातार काम को लेकर दबाव बना रहे हैं। काम नहीं करने पर निलंबित करने की धमकी देते हैं। पुलिस के अनुसार शिक्षक का शव रविवार सुबह बिंदायका रेलवे फाटक के कुछ दूर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है।
बिहार में NDA की जीत के बीच BJP के मंत्री का \“गोभी खेती\“ वाला पोस्ट वायरल, आखिर क्यों मचा बवाल?
Pages:
[1]