भारत-पाक सीमा पर संदिग्ध युवक गिरफ्तार, पेट्रोलिंग के दौरान BSF ने दबोचा
/file/upload/2025/11/1167446672226775458.webpभारत पाक सीमा पर संदिग्ध युवक हिरासत में। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जयपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है।
बीएसएफ की 38वीं बटालियन की पेट्रोलिंग टीम ने 192 नहरी क्षेत्र में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। पूछताछ में युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के शाजापुर निवासी 21 वर्षीय पंकज कश्यप के रूप में हुई है।
बार-बार बयान बदल रहा था युवक
पूछताछ में युवक सीमा क्षेत्र में पहुंचने का स्पष्ट कारण नहीं बता सका। युवक की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है। वह बार-बार अपने बयान बदल रहा है। बीएसएफ ने क्षेत्रीय पुलिस थाने को युवक को सौंप दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बीएसएफ भी करेगी पूछताछ
पुलिस के अनुसार अब युवक से बीएसएफ और पुलिस की टीम मिलकर संयुक्त पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर में इस साल अब तक पांच पाकिस्तानी जासूस पकड़े जा चुके हैं।
Pages:
[1]