LHC0088 Publish time 2025-11-16 23:07:09

Jio Hotstar पर आते ही छा गई 7.3 रेटिंग वाली ये धांसू फिल्म, क्लाइमेक्स उड़ा देगा आपके होश!

/file/upload/2025/11/1081724164841907694.webp

जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर एक नई फिल्म रिलीज हुई है जिसने आते ही टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में अपना कब्जा जमा लिया है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा भी है, साथ ही IMDb से भी फिल्म को अच्छी खासी रेटिंग मिली है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सिर्फ इतना ही नहीं, जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की है। फिल्म का वीएफएक्स और परफॉर्मेंस शानदार है। फिल्म के सीन्स और क्लाइमेक्स भी दमदार हैं।
ओटीटी पर ट्रेंड कर रही साउथ की फिल्म

शानदार कलाकारों से सजी फिल्म का नाम मिराई (Mirai) है। तेलुगु सिनेमा की शानदार माइथोलॉजिकल-सुपरहीरो फिल्म मिराई 12 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की गई थी। फिल्म में धांसू एक्शन, शानदार विज़ुअल्स और भारतीय पौराणिक कथाओं को बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है।
क्या है मिराई की कहानी?

फिल्म की कहानी सम्राट अशोक के समय से जुड़ी नौ पवित्र ग्रंथों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनमें अमरता (Immortality) का रहस्य छिपा है। इन ग्रंथों की रक्षा करने की जिम्मेदारी एक खास योद्धा वंश को दी गई है। तेजा सज्जा (Teja Sajja), जो अपनी पिछली हिट \“हनु-मान\“ से चर्चा में रहे थे, इस फिल्म में वेधा नाम के एक साधारण लेकिन नियति के लिखे अनुसार चुने गए नायक की भूमिका में दिखे हैं।

यह भी पढ़ें- OTT पर इस K-Drama ने जमाई धाक, रिलीज होते ही 8 एपिसोड वाली क्राइम थ्रिलर ने टॉप 10 में जमाया कब्जा

/file/upload/2025/11/615429395645121770.JPG

दूसरी ओर मनोज मंचू ने खलनायक महाबीर लामा (ब्लैक स्वॉर्ड) का किरदार निभाया है जो इन ग्रंथों को हथियाकर दुनिया पर कब्जा करना चाहता है। वेधा को इन ग्रंथों को बचाने के लिए भगवान राम के दिव्य हथियार मिराई को पाना होगा जो हिमालय की गहरी गुफाओं में छिपाकर रखा गया है। फिल्म का क्लाइमेक्स भी अद्भुत तरीके से पेश किया गया है। मिराई का इस्तेमाल कर वेधा कैसे महाबीर लामा का खात्मा करता है, यह देखने लायक है।
ओटीटी पर कहां स्ट्रीम हो रही है मिराई?

बॉक्स ऑफिस पर मिराई ने 100 करोड़ रुपये से ऊपर कारोबार किया था। IMDb से 7.3 रेटिंग हासिल करने वाली ये फिल्म अभी तक आपने नहीं देखी है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Tourist Family OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली सुपरहिट मूवी ओटीटी पर हुई रिलीज, कहां देखें?
Pages: [1]
View full version: Jio Hotstar पर आते ही छा गई 7.3 रेटिंग वाली ये धांसू फिल्म, क्लाइमेक्स उड़ा देगा आपके होश!