cy520520 Publish time 2025-11-16 21:07:36

Shimla News: खड़ापत्थर के पास टैक्सी और ट्रक में जोरदार टक्कर, छह लोग घायल

/file/upload/2025/11/8009667440681743193.webp

जुब्बल के खड़ापत्थर में टैक्सी और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। प्रतीकात्मक फोटो



संवाद सूत्र, जुब्बल (शिमला)। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में एक खतरनाक सड़क हादसा पेश आया है। जुब्बल के खड़ापत्थर में टैक्सी और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं जुब्बल थानो के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यह हादसा शनिवार रात को पेश आया है।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संगड़ाह निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज

अभिषेक पुत्र सतपाल, निवासी बराग संगड़ाह के बयान पर पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता ने बताया कि शनिवार रात जब वह सोलन से रोहड़ू एचआरटीसी बस में आ रहे थे। खड़ापत्थर में बस शील-घाट रोड की ओर मुड़ गई।
टैक्सी में सवार थे छह लोग

अभिषेक रोहड़ू जाने के लिए टैक्सी में सवार हो गए। टैक्सी में ड्राइवर अनिल, उसकी पत्नी पोमिला, बेटी आन्या, बेटा सक्षय और एक नेपाली व्यक्ति भी बैठे थे।
धार कैंची के पास हुआ हादसा

रात लगभग 8 बजकर 30 बजे जब वाहन धार-कैंची के पास पहुंचा तो सामने से हाटकोटी की ओर से एक ट्रक आ रहा था। आरोप है कि टैक्सी चालक अनिल तेज़ और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। नियंत्रण खोने के बाद टैक्सी ट्रक से जा टकराई।
टैक्सी चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप

हादसे में टैक्सी में बैठे सभी छह लोग घायल हो गए। यह हादसा टैक्सी चालक की लापरवाही से हुआ बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: शादी करवाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 20 दिन बाद सब कुछ लेकर फरार हो गई दुल्हन; 4 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की कल रोहड़ू में स्थापित होगी प्रतिमा, 28 साल यहीं से लड़ा था चुनाव
Pages: [1]
View full version: Shimla News: खड़ापत्थर के पास टैक्सी और ट्रक में जोरदार टक्कर, छह लोग घायल