Chikheang Publish time 2025-11-16 15:36:59

कपूरथला में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, ट्रैवल एजेंट पर मामला दर्ज

/file/upload/2025/11/7460632483501068680.webp

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठग्गी, ट्रेवल ऐजेंट के खिलाफ केस।



संवाद सहयोगी, फगवाड़ा। थाना सदर पुलिस ने एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठग्गी मारने के मामले में एक कथित ट्रेवल ऐजेंट के खिलाफ आइपीसी की धारा 420 व 406 के तहत केस दर्ज किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गुरप्रीतम पुत्र जोगिंदर लाल निवासी गांव ढक्क पंडोरी ने पांच मार्च को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जतिंदर सिंह उर्फ जोनी पुत्र परमजीत सिंह निवासी मकान नंबर 42बी, न्यू दशमेश नगर, जालंधर ने उसके बेटे को विदेश (गरीस) भेजने के नाम पर करीब दो लाख 16 हजार रुपये की ठग्गी मारी है। थाना सदर पुलिस ने जांच के बाद जतिंदर सिंह उर्फ जोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
Pages: [1]
View full version: कपूरथला में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, ट्रैवल एजेंट पर मामला दर्ज