Chikheang Publish time 2025-11-16 15:07:07

कार की नंबर प्लेट पर लिखवा रखा था ब्लैकलिस्टेड... यादव, पुलिस ने BA के छात्र को पीछा कर पकड़ा

/file/upload/2025/11/8778585876109959688.webp

पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपित युवक और पीछे खड़ी जब्त की गई वरना कार। सौ. पीआरओ



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम के सेक्टर 34 में डीपीजी कॉलेज के पास तेज रफ्तार कार चलाकर लोगों की जान जोखिम में डालने वाले एक आरोपित को शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस ने धर दबोचा। आरोपित ने कार की दोनों नंबर प्लेट से नंबर हटाकर वहां ब्लैकलिस्टेड और यादव लिखवा रखा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस ने पकड़े गए आरोपित की पहचान रेवाड़ी के खरखड़ा गांव के रहने वाले सोनू के रूप में की। इसके खिलाफ सदर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ईआरवी 272 पर तैनात पुलिस कर्मचारी ने शिकायत में कहा कि वह टीम के साथ शुक्रवार को डीपीजी कॉलेज के पास तैनात थे।

इसी दौरान इन्हें एक कार चालक अपनी कार को तेज गति व लापरवाही से चलाकर आता दिखाई दिया। जब उसे रोकने को इशारा किया तो चालक ने पुलिस टीम से आगे करीब 15-20 कदम दूर कार रोकी और भागने की कोशिक करने लगा। पुलिस टीम ने दौड़कर कार चालक को पकड़ लिया।

पूछताछ में पता चला कि वह डीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। इसने वरना गाड़ी की नंबर प्लेट से नंबर हटाकर उसकी जगह आगे ब्लैकलिस्टेड और पीछे यादव लिखवा रखा था। पुलिस ने आरोपित के पास से वरना कार भी जब्त कर ली।

यह भी पढ़ें- आपका कैब ड्राइवर या डिलीवरी ब्वॉय क्रिमिनल तो नहीं ? गुरुग्राम पुलिस ने सभी कंपनियों को जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ें- दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से फरीदाबाद रोड के सफर में लगेंगे सिर्फ 15 मिनट, SPR को एलिवेटेड करने का फैसला

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो चौक पर बनेगा अंडरपास, हजारों लोगों को जाम से मिलेगी राहत
Pages: [1]
View full version: कार की नंबर प्लेट पर लिखवा रखा था ब्लैकलिस्टेड... यादव, पुलिस ने BA के छात्र को पीछा कर पकड़ा