cy520520 Publish time 2025-11-16 13:07:07

Nandamuri Balakrishna ने खींचा मुन्नी का हाथ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; फैंस बोले- कोई उस बच्ची को दूर...

/file/upload/2025/11/7556092420294000136.webp

नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ हर्षाली (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंटडेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में 15 नवंबर को एक कार्यक्रम में \“अखंडा 2\“(Akhanda 2) का \“थांडवम\“ गाना लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम में फिल्म के मुख्य अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण और बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा, जो फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं भी स्टेज पर मौजूद थे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनुभवी अभिनेता हर्षाली को अपनी ओर खींचकर तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहेहैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वायरल हो रहा नंदमुरी का वीडियो

सोशल मीडिया पर उनके इस बर्ताव को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि नंदमुरीहर्षाली को उनका हाथ पकड़कर अपनी ओर खींच रहे हैं। रेडिट पर वीडियोवायरल होते ही लोग उनकी आलोचना करने लगे। एक यूजर ने लिखा, “कोई उस बच्ची को उससे दूर करो।“ एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह मुस्कुरा जरूर रही है लेकिन उसकी आंखों में डर साफ दिखाई दे रहा है।“ तीसरे ने लिखा ऐसे खींच रहा है जैसे कोई फर्नीचर।

Munni needs help

byu/saurabhagarwal8 inBollyBlindsNGossip


यह भी पढ़ें- Bajrangi Bhaijaan 2 से पहले Salman Khan ने इस फिल्म को दी हरी झंडी, 5 महीने में कर देंगे शूटिंग शुरू?



सलमान खान के साथ किया था डेब्यू

बता दें कि बजरंगी भाईजान में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू करने के बाद और लोगों का दिल जीतने के बाद, 17 वर्षीय हर्षाली अब अखंड 2 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- Salman Khan की \“मुन्नी\“ चली साउथ, 48 साल बड़े नंदमुरी बालकृष्ण संग इस फिल्म में आएंगी नजर
Pages: [1]
View full version: Nandamuri Balakrishna ने खींचा मुन्नी का हाथ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल; फैंस बोले- कोई उस बच्ची को दूर...