Bihar Election 2025: नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आवास तैयार, जल्द होगा आवंटन
/file/upload/2025/11/7798013343571142825.webpबिहार विधानसभा चुनाव 2025
जागरण संवाददाता, पटना। नवनिर्वाचित विधायकों के लिए राज्य सरकार ने आवास व्यवस्था को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी ला दी है। राजधानी पटना स्थित दरोगा राय पथ स्थित सरकारी आवासीय कालोनी में बनाए गए नए डुप्लेक्स मकानों का फिनिशिंग कार्य अब अंतिम चरण में है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पूरे परिसर में पेंटिंग, विद्युत कनेक्शन, स्वच्छता और फर्नीचर से जुड़े कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं ताकि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द नए आवास उपलब्ध कराए जा सकें।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार आवास आवंटन की प्रक्रिया अधिक व्यवस्थित तरीके से की जाएगी। इसके लिए विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र नंबर के आधार पर आवास आवंटित करने की तैयारी की गई है।
दरोगा राय पथ की यह कालोनी लंबे समय से निर्माण के अंतिम चरण में थी। नए डुप्लेक्स मकान आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं तथा सुरक्षा और पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है।
परिसर में हरित क्षेत्र के विस्तार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वहां रहने वाले जनप्रतिनिधियों को बेहतर वातावरण मिल सके। भवन निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आवासों की चाबियां अगले कुछ हफ्तों में विधायकों को सौंप दी जाएंगी। इसके साथ ही पुराने क्वार्टरों को खाली कराने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- \“पीएम मोदी-सीएम नीतीश के सुशासन से समृद्धि के संकल्प पर जनता ने लगाई मुहर\“, बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
यह भी पढ़ें- लखीसराय में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़: 30 से ज्यादा पिस्टल बरामद, 6 कारीगर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- \“बिहार में दुनिया को राजनीति सिखाने की ताकत\“, NDA की प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी की हुंकार
Pages:
[1]