deltin33 Publish time 2025-11-16 00:07:20

उत्पीड़न से परेशान हो उठे बुजुर्ग, 83 साल के पिता की शिकायत पर बेटे और बहू पर आगरा में दर्ज होगा मुकदमा

/file/upload/2025/11/7000141044603248104.webp

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, आगरा। बेटे और बहू ने रुपयों की मांग कर 83 वर्षीय पिता के साथ मारपीट कर दी। पिता ने न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर शिकायत की। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मृत्युंजय श्रीवास्तव ने उनकी गुहार सुन बेटे और बहू पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश थानाध्यक्ष सदर को दिए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

83 वर्षीय बुजुर्ग दिनेश चन्द निवासी न्यू सुरक्षा विहार कालोनी फेस दो ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से सीजेएम के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया कि, वह अपने पुत्र शैलेंद्र कुमार और बहू दीप माला निवासी कहरई, शमशाबाद रोड के उत्पीड़न से परेशान हो अपने दूसरे पुत्र लोकेंद्र शर्मा के घर न्यू सुरक्षा विहार कालोनी सदर में मजबूरी में रह रहे हैं।

बेटा दिनेश कुमार वहां आकर जबरन उससे पैसे ले जाता है। बहू दीपमाला भी वहां आकर हद दर्जे की अभद्रता करती थी। तीन अक्टूबर की दोपहर बहू ने गाली- गलौज कर एक लाख रुपये देने को कहा ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्हें जमीन पर गिरा मारपीट की ।

उनकी दूसरी बहू गीता शर्मा और नातिन द्वारा बचाने का प्रयास करने पर दीप माला ने उनके साथ भी मारपीट की। शिकायत पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नही होने पर न्यायालय की शरण ली। सीजेएम मृत्युंजय श्रीवास्तव ने बुजुर्ग के प्रार्थनापत्र पर सदर पुलिस को मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए।



यह भी पढ़ें- मैं आगरा विधायक अब स्टेडियम में क्रिकेट खेलूंगा, भाजपा का नाम लेकर 18 दिन से होटल में मुफ्त टिका है दिल्ली का युवक
Pages: [1]
View full version: उत्पीड़न से परेशान हो उठे बुजुर्ग, 83 साल के पिता की शिकायत पर बेटे और बहू पर आगरा में दर्ज होगा मुकदमा