cy520520 Publish time 2025-11-15 22:07:42

Jharkhand News: जेल में डांस पार्टी पर हाई कोर्ट ने कह दी यह बात.., सरकार से मांगा जवाब

/file/upload/2025/11/5600062469030276200.webp

बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कैदियों की डांस पार्टी, वीडियो सामने आया।



राज्य ब्यूरो, रांची। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में कैदियों की डांस पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद झारखंड हाई कोर्ट ने इसे अत्यंत गंभीर मामला माना है। मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाते हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और पूरे राज्य के जेल प्रशासन के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा करती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सरकार से मांगा जवाब

अदालत ने राज्य सरकार और जेल प्रशासन से विस्तृत जवाब तलब किया है। साथ ही, मामले की गंभीरता को देखते हुए अगली सुनवाई 18 नवंबर को निर्धारित की गई है, इसमें जेल आइजी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि जेल परिसर के सीसीटीवी की डीवीआर रिकॉर्डिंग पेश की जाए, जिससे वीडियो की सत्यता और घटना के समय की परिस्थितियों को स्पष्ट किया जा सके।
जेल प्रशासन की कार्रवाई और कोर्ट की नाराजगी

राज्य सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने कोर्ट को बताया कि वीडियो वायरल होते ही जेल आइजी ने त्वरित कार्रवाई की है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि केवल निलंबन से मामला समाप्त नहीं होता। यह भी जरूरी है कि पूरी घटना की तह तक जाकर जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान की जाए और कठोर कार्रवाई की जाए।

इसी दौरान अधिवक्ता राजीव कुमार ने इस मामले में हस्तक्षेप याचिका दाखिल करने की अनुमति मांगी, जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए उन्हें मामले में पक्षकार बनने की अनुमति दे दी।
जेल सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर राज्य की जेलों में भ्रष्टाचार, सख़्ती की कमी और निगरानी तंत्र की कमजोरियों को उजागर किया है। हाई कोर्ट की कड़ी टिप्पणी और तेज़ कार्रवाई के निर्देश से स्पष्ट है कि अब इस मामले की जांच गहराई से होगी तथा दोषियों की जवाबदेही तय की जाएगी।

झारखंड की जेलों में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था लंबे समय से सवालों के घेरे में रही है। समय-समय पर मोबाइल फोन मिलने, वीआइपी सुविधाओं के इस्तेमाल और कैदियों के लिए विशेष इंतजाम की खबरें सामने आती रही हैं।

इसी कड़ी में हाल ही में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार, रांची के अंदर एक डांस पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपित कथित रूप से शामिल दिखे। इस घटना ने राज्य की जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।
Pages: [1]
View full version: Jharkhand News: जेल में डांस पार्टी पर हाई कोर्ट ने कह दी यह बात.., सरकार से मांगा जवाब