गोरखपुर बैंक खातों में 260 करोड़ भूले-बिसरे, तेज हुई धन की वापसी
/file/upload/2025/11/5949838650854710686.webpजागरण संवाददाता, गोरखपुर। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के निर्देश पर चल रहे ‘आपकी पूंजी–आपका अधिकार’ अभियान के तहत शुक्रवार को बैंक रोड स्थित एसबीआई मुख्य शाखा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। गोरखपुर के विभिन्न बैंकों के सात लाख खातों में करीब 260 करोड़ रुपये भूले बिसरे हैं, जिसे वापस करने को लेकर इस तरह के जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिविर में आरबीआई लखनऊ के सहायक प्रबंधक शमसुद्दीन ने बताया कि देशभर में लगभग 67,000 करोड़ रुपये ऐसे खातों में डंप पड़े हैं जिनका वर्षों से दावा नहीं किया गया। उन्होंने बैंकों से व्यापक प्रचार–प्रसार कर लोगों को उनकी राशि दिलाने पर जोर दिया।
शिविर का शुभारंभ महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों को नामिनी या सही हकदार तक पहुंचाना अत्यंत सराहनीय कदम है। इस पहल से हजारों–लाखों परिवारों में खुशी लौट रही है।
कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के उप महाप्रबंधक अपूर्व मिश्रा ने कहा कि बैंक अब तक 50 से अधिक खातों में 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि संबंधित दावेदारों को सौंप चुका है। इंडियन बैंक के उप महाप्रबंधक सतीश सोनकर ने बताया कि ग्राहकों की राशि पहले डिपाजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में स्थानांतरित की जाती थी, लेकिन अब अभियान के तहत उसे वापस कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- मेडल की आस में ताल में पसीना बहा रही यूपी जूनियर रोइंग टीम, सुबह-शाम लहरों पर नाव लेकर मेहनत कर रहे खिलाड़ी
एसबीआई के महाप्रबंधक मोहित श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि एसबीआई अब तक लगभग 200 खातों से 3.50 करोड़ रुपये लौट चुका है और अगले चरण में और करोड़ों रुपये हकदारों को दिए जाएंगे। इसी क्रम में इण्डियन बैंक ने 25 खातों में 42.18 लाख, सेंट्रल बैंक ने 21 खातों में 1.10 करोड़, जबकि पोस्ट आफिस ने 57 खातों में 43.46 लाख रुपये की राशि लौटाई है।
शिविर के सफल आयोजन में लीड बैंक के प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव और उप प्रबंधक अनूप कुमार अग्रवाल की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सारिका चतुर्वेदी, मुकुल श्रीवास्तव, दीप्ति पंत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
Pages:
[1]