deltin33 Publish time 2025-11-15 10:12:58

बिहार जीत का जश्न: लखनऊ महापौर का ठुमका!

/uploads/allimg/2025/11/5600266061432908499.webp

बिहार में जीत की खुशी पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी सहयोगियों के साथ अपने कैंप कार्यालय में ठुमके लगाए फोटो महापौर कार्यालय






जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिहार के नतीजे सामने आए तो महापौर के लालबाग कैंप कार्यालय में भी उत्साह दिखने लगा। पार्षदों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशियां मनाई। महापौर सुषमा खर्कवाल खुद को रोक नहीं पाईं और सहयोगियों के साथ ठुमके भी लगाए।

उधर, भाजपा के महानगर कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाया। इस अवसर पर महामंत्री रामऔतार कनौजिया, घनश्याम दास अग्रवाल, अभिषेक खरे, प्रमोद शर्मा, प्रदीप गर्ग अनुराग साहू, अनामिका और दीपा भी थीं। चिनहट वार्ड (प्रथम) के पार्षद अरुण राय ने ढोल नगाड़े के साथ क्षेत्र में खुशियां मनाई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Pages: [1]
View full version: बिहार जीत का जश्न: लखनऊ महापौर का ठुमका!