LHC0088 Publish time 2025-11-15 07:06:34

पानी के अंदर बारूदी सुरंग का चुटकियों में लगेगा पता, डीआरडीओ ने विकसित किए अगली पीढ़ी के उपकरण

/file/upload/2025/11/8677404945962430883.webp

बारूदी सुरंग का पता लगाने के लिए डीआरडीओ ने विकसित किए एमपी-एयूवी (फोटो- एक्स)



पीटीआई, नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने बारूदी सुरंग का पता लगाने के अभियानों लिए पानी के नीचे चलने वाले नई पीढ़ी के वाहन विकसित किए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इस सिस्टम में कई मैन-पोर्टेबल आटोनोमस अंडर-वाटर व्हीकल्स (एमपी-एयूवी) शामिल हैं। ये एमपी-एयूवी बारूदी सुरंग का रियल टाइम में पता लगाने और उनका वर्गीकरण करने के लिए प्राथमिक पेलोड के रूप में साइड स्कैन सोनार और कैमरों से लैस हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एमपी-एयूवी को विशाखापत्तनम स्थित डीआरडीओ की नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल) ने विकसित किया है।

परिचालन के दौरान एयूवी के बीच डाटा विनिमय के लिए मजबूत पानी के नीचे ध्वनि संचार को एकीकृत किया गया है। एनएसटीएल/हार्बर में हाल ही में संपन्न क्षेत्र फील्ड परीक्षणों ने सिस्टम के मापदंडों की पुष्टि की है।

इस सिस्टम के निर्माण में कई उद्योग भागीदार शामिल हैं। कुछ महीनों में एमपी-एयूवी का उत्पादन किया जा सकेगा। डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर कामत ने एमपी-एयूवी के विकास के लिए एनएसटीएल टीम की सराहना की है तथा इसे मील का पत्थर बताया है।
Pages: [1]
View full version: पानी के अंदर बारूदी सुरंग का चुटकियों में लगेगा पता, डीआरडीओ ने विकसित किए अगली पीढ़ी के उपकरण