LHC0088 Publish time Yesterday 00:38

बिवांर में युवकों ने घर में घुसकर संत को पीटा, तिलक हटाकर दाढ़ी नोची और दी ये धमकी

/file/upload/2025/11/2184140691806144236.webp



संवाद सूत्र, बिवांर। पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर सात युवकों ने एक संत पर लाठी डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया। वहीं युवकों ने संत का तिलक छुटाकर उसकी दाढ़ी के बाल नोचते हुए जान से मारने की धमकी दी। संत ने भयभीत होकर थाना में युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी रमेश ने बताया कि 17 जनवरी 1986 में उसके पिता की हत्या कर दी गई थी। जिसमें गांव के युवक शामिल थे। पुरानी रंजिश को लेकर रमेश बाहर जाकर संत हो गया था। एक सप्ताह पूर्व संत वापस अपने घर आया था।

पुरानी रंजिश के चलते युवक अरविंद साहू, पुष्पेंद्र साहू, राजू सिंह, उदयभान सिंह, दीपक, हरिप्रसाद, लाल दुपट्टा श्रीवास रात में साढ़े दस बजे लाठी डंडा लेकर घर में घुस कर संत को मारने पीटने लगे। माथे में लगे चंदन तिलक को मिटाकर दाढ़ी के बाल नोंच दिए हैं।

गांव में रहने पर संत की हत्या कर देने की धमकी देते हुए चले गए है। सातों युवकों से संत भयभीत हो गया है। संत ने सातों युवकों के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। चौकी प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि उसकी तहरीर मिली है। जांच का कार्य कर कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: बिवांर में युवकों ने घर में घुसकर संत को पीटा, तिलक हटाकर दाढ़ी नोची और दी ये धमकी