deltin33 Publish time The day before yesterday 22:37

पंचकूला की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट की बड़ी कार्रवाई, तीन एजेंट गिरफ्तार; मोबाइल-लैपटॉप समेत सोना बरामद

/file/upload/2025/11/2494637402237398775.webp

पंचकूला की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट की बड़ी कार्रवाई। फोटो जागरण






जागरण संवाददाता, पंचकूला। एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट, पंचकूला ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन फर्जी इमिग्रेशन एजेंटों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी भी शामिल है, जिसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में इमिग्रेशन फ्रॉड के 26 मामले दर्ज हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 874 ग्राम सोना, जिसमें लगभग 25 प्रतिशत हीरे जड़े हुए हैं, 12 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, करीब 25 एटीएम कार्ड और 2 पासपोर्ट बरामद किए हैं।

एसीपी विक्रम नेहरा ने बताया कि आरोपियों ने लोगों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को अपने जाल में फंसाया है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों का भी पर्दाफाश किया जाएगा।
Pages: [1]
View full version: पंचकूला की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट की बड़ी कार्रवाई, तीन एजेंट गिरफ्तार; मोबाइल-लैपटॉप समेत सोना बरामद