Chikheang Publish time The day before yesterday 22:13

डिप्टी सीएम के काफिले पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, DIG ने की विजय सिन्हा से बात

/uploads/allimg/2025/11/7987137761424428510.webp

विजय सिन्हा पर हमला करने वालों पर कार्रवाई



डिजिटल डेस्क, लखीसराय। बिहार में आज हो रहे पहले चरण के मतदान के बीच लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के काफिले पर चप्पल से हमला किया गया और इसके साथ ही उनके काफिले पर गोबर भी फेंका गया। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहीं इस हमले के बाद विजय सिन्हा ने लखीसराय के SP को कायर और कमजोर बताया।   विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले के बाद मुंगेर के डीआईजी ने कहा, \“इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी\“ “मैंने स्थानीय उम्मीदवार और उप-मुख्यमंत्री से बात की है... इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मतदान में कोई व्यवधान नहीं

मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा अभी जांच चल रही है... मेरे अधीन तीन क्षेत्र हैं: मुंगेर, लखीसराय और शेखपुरा। तीनों क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है... इस क्षेत्र में मतदान में कोई व्यवधान नहीं आया है।

बता दें कि विजय सिन्हा ने आरोप लगाते हुए कहा कि राजद समर्थकों ने पोलिंग एजेंट को बूथ पर जाने से रोका। 404 एवं 405 बूथ पर विजय सिन्हा की गाड़ी में तोड़फोड़। अति पिछड़ा एवं अनुसूचित समाज के लोगों को बूथ पर जाने से रोका।
Pages: [1]
View full version: डिप्टी सीएम के काफिले पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, DIG ने की विजय सिन्हा से बात