deltin33 Publish time The day before yesterday 22:07

टी-शर्ट पर हत्यारा और स्कूटी पर 420 लिखकर घूमने वाला युवक गिरफ्तार

/file/upload/2025/11/8501963224510538753.webp



जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में डबुआ थाना क्षेत्र में स्कूटी की नंबर प्लेट पर 420 और टी-शर्ट पर हत्यारा लिखकर घूमने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी लखन गाजीपुर रोड गली नंबर एक का रहने वाला है। पहले वह मीट बेचने का काम करता था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जानकारी के अनुसार, लखन की मीट की दुकान थी। जो उसने कुछ समय पहले बंद कर दी थी। वह स्कूटी के नंबर प्लेट पर 420 और टी-शर्ट पर हत्यारा लिखवाकर पूरे शहर में घूमता रहता था। अपना यह वीडियो वह सोशल मीडिया पर डालता था।

थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि आरोपित की पहचान नहीं हो पा रही थी। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर आइडी खंगाल करके पूरी जानकारी हासिल करके आरोपित को पकड़ लिया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पहले वह मुर्गा काटने का काम करता था तो उसे आत्मग्लानि हुई। इसके बाद ही उसने अपने टी शर्ट पर हत्यारा लिखवा लिया और स्कूटी पर 420 लिखवाकर घूमने लगा। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
Pages: [1]
View full version: टी-शर्ट पर हत्यारा और स्कूटी पर 420 लिखकर घूमने वाला युवक गिरफ्तार