deltin33 Publish time 3 day(s) ago

श्रीनगर में युवक को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

/file/upload/2025/11/6909117031880488064.webp

File Photo



जागरण संवाददाता,श्रीनगर। मध्य कश्मीर के श्रीनगर ज़िले के परिमपोरा इलाके में ह्रदयगति बंद हो जाने से एक गैर-स्थानीय निवासी की मौत हो गई। मृतक की पहचान दिलशाद पुत्र नानवा निवासी उ्तर प्रदेश के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृत पारिंपोरा मंडी में काम करता था और उसी इलाके में एक किराए के कमरे में रहता था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वीरवार तड़के उसने अपनी छाती में तेज र्दद की शिकायत की। उसके कहर्कमियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां पर मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। डाक्टरों के अनुसार उसकी मौत ह्रदय गति बंद हो जाने के कारण हुई है।
इधर इस बीच पुलिस ने मामले का संज्ञान ले जांच शुरू कर दी है।
Pages: [1]
View full version: श्रीनगर में युवक को पड़ा दिल का दौरा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम